Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

02 June 2025 Current Affairs in hindi

02 June 2025 Current Affairs in hindi

 👉करेंट अफेयर्स (Current Affairs 02 June 2025)

02 June 2025 Current Affairs in hindi

Q.हाल ही में 'विश्व दुग्ध दिवस' कब मनाया गया है ? 
a) 30 मई 
b) 01 जून 
c) 31 मई 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

Q. हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने किस राज्य के राजभवन में आचार्य चरक और ऋषि सुश्रुत की मूर्तियों का उद्घाटन किया है ? 
a)सिक्किम 
b) गोवा 
c) पश्चिम बंगाल 
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

Q.हाल ही में कहाँ त्राल वन्यजीव अभ्यारण्य को इको सेंसिटिव जोन नामित किया गया है ? 
a) लद्दाख 
b) सिक्किम 
C) जम्मू कश्मीर 
d) इनमें से कोई नहीं  
Ans:- C

Q.हाल ही में किस देश के महान लेखक 'न्गुगी वा थ्योंगो' का निधन हुआ है ? 
a) पेरू 
b) केन्या 
c) सूडान 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:-B

Q.हाल ही में केंद्र सरकार ने IndiGO को किस देश की एयरलाइंस के साथ एयरक्राफ्ट लीज ख़त्म करने का दिया निर्देश है ? 
a) तुर्की 
b) चीन 
c) जापान 
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A

Q. हाल ही में किस राज्य में भारत की पहली निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन शुरू की जाएगी ? 
a) महाराष्ट्र 
b) राजस्थान 
c) कर्नाटक 
d) इनमें से कोई नहीं  
Ans:- C

Q. हाल ही में जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में, तीसरे लैवेंडर महोत्सव का उद्घाटन किसने किया है ? 
a) मनोज सिन्हा 
b) डॉ जितेन्द्र सिंह 
c) राजनाथ सिंह 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

Q.हाल ही में कौन 81वीं International Air Transport Association Annual General Meeting की मेज़बानी कर रहा है ? 
a) पेरिस 
b) बीजिंग 
c) नई दिल्ली 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:-C

Q.हाल ही में 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल में किसे 'ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड' से सम्मानित किया गया है ? 
a) MS धोनी 
b) अनुपम खैर 
c) सोनू सूद 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:-C

Q.PM मोदी द्वारा हाल ही में घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना का उ‌द्घाटन किया गया, यह किस राज्य में स्थित है? 
a) बिहार  
b) मध्य प्रदेश 
c) उत्तर प्रदेश  
d) झारखंड 
Ans:-C

Q.राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2025 कितनी नर्सों को प्रदान किये गये है?  
a) 17 
b) 18 
c) 20 
d) 15
Ans:-D

Q.2026 में एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया जाएगा? 
a) गांधीनगर  
b) अहमदाबाद  
c) नई दिल्ली 
d) लखनऊ 
Ans:-B

Q. ब्राजील में आयोजित होने वाले 11वें ब्रिक्स संसदीय फोरम में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन करेंगे? 
a) जगदीप धनखड़  
b) सुरेंद्र सिंह नगर 
c) ओम बिरला  
d) पी.सी. मोदी 
Ans:- C

Q. 31 मई 2025 को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की कौन सी जयंती मनाई गई? 
a) 250th 
b) 275th 
C) 300th 
d) 325th 
Ans:- C