Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

19 June 2025 Current Affairs in hindi

19 June 2025 Current Affairs in hindi

  👉करेंट अफेयर्स (Current Affairs 19 June 2025)

19 June 2025 Current Affairs in hindi

Q.जल गंगा संवर्धन अभियान की सुरुआत किस राज्य में की गई है ?

a) झारखंड

b) उत्तर प्रदेश

c) मध्य प्रदेश

d) बिहार

Ans:- C


Q.हाल ही में ई-वोटिंग प्रणाली  किस राज्य ने लागू करने का फैसला किया है ?

a) केरल

b) उत्तर प्रदेश

c) बिहार

d) ओडिशा

Ans:- C


Q.ईरान देश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को भारत सरकार ने निकालने के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है?

a) ऑपरेशन सिंधु

b) ऑपरेशन प्रयास

c) ऑपरेशन स्वदेश

d) ऑपरेशन सिन्दूर

Ans:-A


Q.हाल ही में किसे SEBI बोर्ड में नियुक्त किया गया है ?

a) सुदर्शन वेणु

b) एस पद्मनाभन

c) राजीव मेमानी

d) अनुराधा ठाकुर

Ans:- D


Q.हाल ही में 'मंगला भट्ट' का निधन हुआ है वे कौन सा शास्त्रीय नृत्य करती थी ?

a) भरतनाट्यम

b) कथकली

c) कथक 

d) ओडिसी

Ans:- C


Q.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश की प्रथम महिला को आंध्र प्रदेश में निर्मित चांदी का क्लच पर्स उपहार में दिया है ?

a) कनाडा

b) साइप्रस

c) क्रोएशिया

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- B


Q.हर साल 'विश्व सिकल सेल दिवस कब मनाया जाता है? 

a) 19 जून 

b) 20 जून 

c) 21 जून 

d) 17 जून 

Ans:- A


Q.केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के सबसे बड़े गतिशक्ति 'मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल' का उद्घाटन कहां किया है? 

a) महाराष्ट्र 

b) हरियाणा

c) तमिलनाडु

d) गुजरात

Ans:- B


Q.किस राज्य ने 2025 से 2035 तक की अवधि को 'जलविद्युत का दशक' घोषित किया है?

a) सिक्किम 

b) असम 

c) मिज़ोरम 

d) अरुणाचल प्रदेश

Ans:- D