Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

20 June 2025 Current Affairs in hindi

20 June 2025 Current Affairs in hindi

   👉करेंट अफेयर्स (Current Affairs 20 June 2025)

20 June 2025 Current Affairs in hindi



Q. भारत और किस देश ने कृषि सहयोग पर पहली संयुक्त कार्य समूह की बैठक आयोजित की है ?

a) संयुक्त राज्य अमेरिका

b) यूक्रेन

c) साइप्रस

d) बांग्लादेश

Ans:-B


Q. हाल ही में एशियाई विकास बैंक ने किस देश को 2.3 बिलियन डॉलर के आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है ?

a) नेपाल

b) पाकिस्तान

c) श्रीलंका

d) भारत

Ans:- A


Q.हाल ही में कौन सभी शहरी स्थानीय निकायों को एक ही पोर्टल से जोड़ने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है ?

a) गुजरात

b) आंध्र प्रदेश

c) मध्य प्रदेश

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C


Q.हाल ही में WEF के एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स (ETI) 2025 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?

a) 71वां

b) 52वां

c) 67वां

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- A


Q.हाल ही में मारुति चितमपल्ली का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

a) लेखिका

b) पत्रकार

c) पर्यावरणविद

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C


Q.हाल ही में किस देश ने प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी के लिए 'झांगहेंग 1-02' नामक उपग्रह लॉन्च किया है ?

a) जापान

b) चीन

c) दक्षिण कोरिया

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- B


Q.हाल ही में किस देश की क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने ODI क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है ?

a) इंग्लैंड

b) न्यूजीलैंड

c) वेस्टइंडीज

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- B


Q.हाल ही में किसे IGNCA में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है ?

a) भुवन रिभु

b) सोनल मानसिंह

c) राम बहादुर राय

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C


Q.भारत का पहला 'हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025' का आयोजन कहां किया जा रहा है? 

a) चेन्नई (तमिलनाडु)

b) भोपाल (मध्यप्रदेश) 

c) कोच्चि (केरल) 

d) पुणे (महाराष्ट्र)

Ans:- A


Q.जून 2025 में प्रकाशित उपन्यास "The Stars Light the Way" किसका पहला उपन्यास है? \

a) शोभा डे 

b) अनुजा चौहान 

c) ट्विंकल खन्ना 

d) सुचेता राज खन्ना

Ans:- D