20 June 2025 Current Affairs in hindi
20 June 2025 Current Affairs in hindi
👉करेंट अफेयर्स (Current Affairs 20 June 2025)
Q. भारत और किस देश ने कृषि सहयोग पर पहली संयुक्त कार्य समूह की बैठक आयोजित की है ?
a) संयुक्त राज्य अमेरिका
b) यूक्रेन
c) साइप्रस
d) बांग्लादेश
Ans:-B
Q. हाल ही में एशियाई विकास बैंक ने किस देश को 2.3 बिलियन डॉलर के आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है ?
a) नेपाल
b) पाकिस्तान
c) श्रीलंका
d) भारत
Ans:- A
Q.हाल ही में कौन सभी शहरी स्थानीय निकायों को एक ही पोर्टल से जोड़ने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है ?
a) गुजरात
b) आंध्र प्रदेश
c) मध्य प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
Q.हाल ही में WEF के एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स (ETI) 2025 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
a) 71वां
b) 52वां
c) 67वां
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
Q.हाल ही में मारुति चितमपल्ली का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
a) लेखिका
b) पत्रकार
c) पर्यावरणविद
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
Q.हाल ही में किस देश ने प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी के लिए 'झांगहेंग 1-02' नामक उपग्रह लॉन्च किया है ?
a) जापान
b) चीन
c) दक्षिण कोरिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
Q.हाल ही में किस देश की क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने ODI क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है ?
a) इंग्लैंड
b) न्यूजीलैंड
c) वेस्टइंडीज
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
Q.हाल ही में किसे IGNCA में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है ?
a) भुवन रिभु
b) सोनल मानसिंह
c) राम बहादुर राय
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
Q.भारत का पहला 'हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025' का आयोजन कहां किया जा रहा है?
a) चेन्नई (तमिलनाडु)
b) भोपाल (मध्यप्रदेश)
c) कोच्चि (केरल)
d) पुणे (महाराष्ट्र)
Ans:- A
Q.जून 2025 में प्रकाशित उपन्यास "The Stars Light the Way" किसका पहला उपन्यास है? \
a) शोभा डे
b) अनुजा चौहान
c) ट्विंकल खन्ना
d) सुचेता राज खन्ना
Ans:- D