Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

23 June 2025 Current Affairs in hindi

23 June 2025 Current Affairs in hindi

 👉करेंट अफेयर्स (Current Affairs 23 June 2025)

👉करेंट अफेयर्स (Current Affairs 23 June 2025)

Q.हर साल 'विश्व वर्षावन दिवस कब मनाया जाता है ?

a) 21 जून

b) 19 जून

c) 22 जून

d) 24 जून

Ans:- C


Q.हाल ही में जारी किए गये ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2025 में रहने योग्य दुनिया का सबसे श्रेष्ठ शहर कौन है ?

a) पेरिस

b) ज्यूरिख

c) कोपेनहेगन

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:-C


Q.हाल ही में किसने PFRDA के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है ?

a) सुदर्शन वेणु

b) शिवसुब्रमन्यम रमन

c) एस पद्मनाभन

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- B



Q.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों के लिए 1100 रुपये प्रतिमाह पेंशन की घोषणा की है ?

a) बिहार

b) राजस्थान

c) मध्य प्रदेश

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- A


Q.हाल ही में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?

a) अक्षय कुमार

b) कंगना रनौत

c) आलिया भट्ट

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:-B


Q.हाल ही में किसे गुजरात के गिफ्ट सिटी में क्वींस यूनिवर्सिटी बेलफास्ट के नए अंतर्राष्ट्रीय परिसर का पहला डीन नियुक्त किया गया है ?

a) राजीव मेमानी

b) शैलेन्द्र गुप्ता

c) एस महेंद्र देव

d) प्रो. एम सतीश कुमार

Ans:-D


Q.हाल ही में किस राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन 'एरोहेड' का निधन हुआ है ?

a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

b) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान

c) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- B


Q.हाल ही में भारत सरकार ने किस क्षेत्र में भगवान बिरसा मुंडा पुरस्कार की स्थापना करने की घोषणा की है ?

a) कृषि

b) चिकित्सा

c) समाज सेवा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- B


Q.हाल ही में किसने जर्मनी में ITF J200 ग्लेडबेक टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब जीता है ?

a) नोलिया मांता

b) सोनल मानसिंह

c) माया राजेश्वरन

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C


Q.हाल ही में किस देश की संसद ने Strait of Hormuz को बंद करने की योजना को मंजूरी दी है ?

a) UAE

b) ओमान

c) ईरान

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:-C


Q.Paris Diamond League 2025 में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

a) एंडरसन पीटर्स 

b) जैकब वाडलेजच 

c) नीरज चोपड़ा 

d) जूलियन वेबर 

Ans:-C


Q.भारत की पहली वाणिज्यिक हाइड्रोजन बस कहां पर शुरू की गई है?

a) शिमला 

b) मनाली 

c) लेह-लद्दाख 

d) श्रीनगर

Ans:- C


Q.बारापुत्र ऐतिह्य ग्राम योजना PM नरेंद्र मोदी द्वारा किस राज्य में शुरू की गई है?

a) बिहार 

b) छत्तीसगढ़ 

c)ओडिशा 

d) झारखंड

Ans:-C


Q.Pratibha Setu Portal किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?

a) नीति आयोग 

b) गृह मंत्रालय 

c) संघ लोक सेवा आयोग 

d) कर्मचारी चयन आयोग

Ans:-C