24 June 2025 Current Affairs in hindi
24 June 2025 Current Affairs in hindi
👉करेंट अफेयर्स (Current Affairs 24 June 2025)
Q. हाल ही में U23 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किस देश
में हुआ है ?
a. सिंगापुर
b. मलेशिया
c. वियतनाम
d. इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
Q.हाल ही में कौन भारत का तीसरा 'पूर्ण साक्षर राज्य बना है ?
a.गोवा
b.त्रिपुरा
c. मिजोरम
d.इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
Q.हाल ही में किसने दूसरा क्वींस क्लब खिताब जीता है ?
a) एडम वाल्टन
b) जिरी लेहेका
c) कार्लोस अल्काराज
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
Q.हाल ही में माझी वसुंधरा अभियान 6.0 किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है ?
a) महाराष्ट्र
b) राजस्थान
c) मध्य प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
Q.हाल ही में अमेरिका ने ईरानी परमाणु स्थल पर हमला करने के लिए ऑपरेशन मिडनाइट हैमर शुरू किया है ?
a) ऑपरेशन पीस
b) ऑपरेशन मिडनाइट हैमर
c) ऑपरेशन प्रहार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
Q.हाल ही में किसे IIT खड़गपुर का निदेशक नियुक्त किया गया है ?
a. राजीव मेमानी
b. शैलेन्द्र गुप्ता
c. एस महेंद्र देव
d. प्रो. सुमन चक्रवर्ती
Ans:- D
Q.हाल ही में किसने राष्ट्रपति मुर्मू के भाषणों पर आधारित 'विंग्स टू आवर होप्स - वॉल्यूम 2' नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?
a. अमित शाह
b. डॉ एस जयशंकर
c. राजनाथ सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
Q.भारत की पहली योग नीति किस राज्य द्वारा शुरू की गई है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) पंजाब
Ans:-C
Q.'अंडर-23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में भारत का क्या स्थान है?
a. तीसरा
b. दूसरा
c. पहला
d. चौथा
Ans:- C