25 June 2025 Current Affairs in hindi
25 June 2025 Current Affairs in hindi
👉करेंट अफेयर्स (Current Affairs 25 June 2025)
Q. एशियाई पैरा-बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन कहां किया गया है?
a) चीन
b) मलेशिया
c) थाईलैंड
d) भारत
उत्तर: c) थाईलैंड
Q. मणिपुर की लिंथोई चानम्बम ने बर्लिन जूनियर यूरोपीय कप 2025 में कौनसा पदक जीता है?
a) रजत
b) स्वर्ण
c) कांस्य
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b) स्वर्ण
Q. प्राक्कलन समितियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है?
a) अमित शाह
b) पीयूष गोयल
c) ओम बिरला
d) नीतीश कुमार
उत्तर: c) ओम बिरला
Q. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कौशल विकास मंत्रालय की नई पहल क्या है?
a) पीस
b) नव्या
c) प्रहार
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b) नव्या
Q. हाल ही में अंबुबाची मेला कहाँ शुरू हुआ है?
a) कर्नाटक
b) केरल
c) त्रिपुरा
d) असम
उत्तर: d) असम
Q. ललित उपाध्याय ने किस खेल से संन्यास लिया है?
a) जुडो
b) हॉकी
c) फुटबॉल
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b) हॉकी
Q. दिलीप दोशी का 77 वर्ष की आयु में निधन हुआ, वे किस खेल से जुड़े थे?
a) हॉकी
b) क्रिकेट
c) फुटबॉल
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b) क्रिकेट
Q. 2025 के UN Sustainable Development Report में भारत की रैंक क्या है?
a) 85वीं
b) 102वीं
c) 99वीं
d) 91वीं
उत्तर: c) 99वीं
Q. पुस्तक 'Woman! Life! Freedom!' के लेखक कौन हैं?
a) चौरा मकरमी
b) रोक्सी थॉमस
c) टिम विग्मोर
d) एन.वी. रमन
उत्तर: a) चौरा मकरमी