28 June 2025 Current Affairs in hindi
28 June 2025 Current Affairs in hindi
🗓 Daily Current Affairs – 28 जून 2025
📰 जून 2025 करेंट अफेयर्स क्विज
जानिए 28 जून 2025 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर हिंदी में। यह डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, बैंक, रेलवे, और अन्य सरकारी नौकरी के लिए उपयोगी है।
Q. हाल ही में कहाँ भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा शुरू हुई है ?
a) केरल
b) महाराष्ट्र
c) ओडिशा
d) इनमें से कोई नहीं
b) महाराष्ट्र
c) ओडिशा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c. ओडिशा
Q. हाल ही में कहाँ मां जानकी मंदिर के लिए ट्रस्ट का गठन किया गया है ?
a) पटना
b) अयोध्या
c) सीतामढ़ी
d) इनमें से कोई नहीं
b) अयोध्या
c) सीतामढ़ी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c. सीतामढ़ी
Q. हाल ही में किसने भारत के पहले समुद्री क्षेत्र NBFC का उद्घाटन किया है ?
a) पीयूष गोयल
b) सर्बानंद सोनोवाल
c) निर्मला सीतारमण
d) इनमें से कोई नहीं
b) सर्बानंद सोनोवाल
c) निर्मला सीतारमण
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b. सर्बानंद सोनोवाल
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'विद्या शक्ति पहल' शुरू की है ?
a) गुजरात
b) कर्नाटक
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
b) कर्नाटक
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c. आंध्र प्रदेश
Q. हाल ही में कहाँ ऐतिहासिक बोनालू उत्सव शुरू हुआ है ?
a) तेलंगाना
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडु
d) इनमें से कोई नहीं
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडु
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a. तेलंगाना
Q. वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2029 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा ?
a) ब्राजील
b) भारत
c) इंडोनेशिया
d) इनमें से कोई नहीं
b) भारत
c) इंडोनेशिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b. भारत
Q. हाल ही में किस राज्य में आषाढ़ी बीज त्यौहार मनाया गया है ?
a) बिहार
b) गुजरात
c) महाराष्ट्र
d) इनमें से कोई नहीं
b) गुजरात
c) महाराष्ट्र
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b. गुजरात
Q. सलखन फॉसिल पार्क किस राज्य में स्थित है?
a) कर्नाटक
b) बिहार
c) उत्तर प्रदेश
d) असम
b) बिहार
c) उत्तर प्रदेश
d) असम
Ans: c. उत्तर प्रदेश
Q. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस हर साल किसकी जन्म तिथि पर मनाया जाता है?
a) P. C. Mahalanobis
b) C. V. Raman
c) Abhijit Banerjee
d) Rabindranath Tagore
b) C. V. Raman
c) Abhijit Banerjee
d) Rabindranath Tagore
Ans: a. P. C. Mahalanobis
Q. "ब्रांड फाइनेंस इंडिया 100-2025" के अनुसार सबसे वैल्यूएबल ब्रांड कौन है?
a) Tata group
b) Reliance
c) Adani Group
d) Infosys
b) Reliance
c) Adani Group
d) Infosys
Ans: a. Tata group
Q. किस राज्य में 'विवाह मंडप योजना' सभी ग्राम पंचायतों में लागू की जा रही है?
a) उत्तर प्रदेश
b) झारखंड
c) राजस्थान
d) बिहार
b) झारखंड
c) राजस्थान
d) बिहार
Ans: d. बिहार
Q. जून 2025 में 48वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता किसने की?
a) अमित शाह
b) योगी आदित्यनाथ
c) राजनाथ सिंह
d) नरेंद्र मोदी
b) योगी आदित्यनाथ
c) राजनाथ सिंह
d) नरेंद्र मोदी
Ans: d. नरेंद्र मोदी
Q. एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) की अगली अध्यक्ष कौन होगी?
a) ज़ोउ जियायी
b) जिन लिकुन
c) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
d) नगोज़ी ओकोंजो-इवेला
b) जिन लिकुन
c) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
d) नगोज़ी ओकोंजो-इवेला
Ans: a. ज़ोउ जियायी